काशीपुर, मई 1 -- काशीपुर, संवाददाता। एक निजी अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दढ़ियाल रोड स्थित विकास नगर निवासी राहुल कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विक्की कुमार मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पिछले दो वर्ष से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहा था। 30 हजार प्रतिमाह उसका वेतन था। आरोप है कि अस्पताल के संचालक ने पिछले लगभग एक वर्ष के वेतन का भुगतान नहीं किया। बुधवार को उसका भाई अस्पताल में ड्यूटी करने गया था। उसने अस्पताल संचालक से अपने वेतन की मांग की, तो वह बोला कि मैं दो बजे के बाद वेतन का भुगतान कर दूंगा। इसका भाई चार बजे तक इंतजार करता ...