लखीसराय, सितम्बर 10 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में गर्भवती महिला के लिए आयोजित विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर से स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बढ़ाने वाला आंकड़ा सामने आया है। सदर अस्पताल एएनसी जांच में शामिल हर छठी गर्भवती महिला हाई रिस्क पीड़िता चिह्नित की गई है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हरिप्रिया के नेतृत्व में आयोजित प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से आई कुल 96 गर्भवती महिला की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें जांच के दौरान रिकॉर्ड 16 गर्भवती महिला हाई रिस्क प्रेगनेंसी पीड़िता चह्नित की गई। जबकि गर्भ धारण के सात माह अवधि पूर्ण कर चुकी 24 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग किया गया। डीएस डॉ राकेश कुमार ने...