छपरा, जुलाई 28 -- दरियापुर। एक मरीज के परिजन ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे स्थानीय थाने में भी एक आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में बनवारीपुर गांव के पीड़ित बड़े लाल राय ने कहा है कि उसके पिता की रात्रि में अचानक तबीयत खराब हो गई। वह उन्हें स्थानीय सीएचसी में लेकर आया लेकिन चिकित्सक ने स्थिति गंभीर होने के कारण उसके पिता को पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच ले जाने के नाम पर एंबुलेंस चालक ने उससे 435 रूपये ले ली और काफी मान मनौव्वल के बाद पीएमसीएच लेकर गया। इसमें काफी देर हो गई। उसके पिता की जान भी जा सकती थी। उसने जांच कर एंबुलेंस चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प...