लखनऊ, मार्च 19 -- बालागंज स्थित मेडसिटी हॉस्पिटल बिल्डिंग में खुले आईकान रेस्टोरेंट में हुक्का बार पर मंगलवार रात ठाकुरगंज पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। कई ग्राहक भाग गए। कर्मचारी भी पुलिस कर्मियों से बचने के लिए धक्का देने लगे। सिपाहियों ने दो कर्मचारियों को मौके पर दबोचते हुए हुक्के और चिलम बरामद किए। बिना लाइसेंस के चला रहे थे हुक्का बार इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि मंगलवार रात दरोगा रविंद्र कुमार ने टीम के साथ मेडसिटी स्थित आईकन रेस्टोरेंट पर छापा मारा। मौके से दौलतगंज निवासी पिंकू पाल और राधाग्राम कॉलोनी निवासी शाद अहमद को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने सिपाहियों को धक्का देकर भागने का प्रयास किया था। छापेमारी के दौरान कानपुर जाजमऊ निवासी अदीम दानिश भाग गया। पूछताछ में पिंकू ने बताया कि रेस्टोरेंट की आड़ ल...