बलरामपुर, दिसम्बर 11 -- बलरामपुर,संवाददाता। संयुक्त जिला अस्पताल पहुंची प्रसूता की वाहन से उतरते ही हालत बिगड़ गई। ऐसे में स्टॉफ नर्सों ने बिना देर किए परदा लगाकर इमरजेंसी गेट पर ही प्रसव कराया। महिला चिकित्सक ने बताया कि निजी वाहन से लेकर परिजन पहुंचे थे। उतारते समय ही आधा बच्चा बाहर आ गया था। ऐसी स्थिति में दोनों की सुरक्षा को देखते हुए पहले प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा को वार्ड में शिफ्ट किया गया। चिकित्सकों ने दोनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सुलेमानी निवासी अन्नान अली की पत्नी गुड़िया को गुरुवार सुबह से ही प्रसव पीड़ा हो रही थी। परिजन निजी चिकित्सक को दिखाएं। लेकिन हालत में सुधार होने के बजाए और बिगड़ गई। इसके बाद गुड़िया को आनन-फानन में परिजन टैंपों से लेकर द...