गोंडा, जुलाई 12 -- गोण्डा, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल के अंदर से ही बाहर की प्राइवेट दवाएं बेंचे जाने का मामला सामने आया है। मामले से परेशान अस्पताल के बाहर के दुकानदारों ने अपने संघ को सूचित किया। जिस पर दवा विक्रेताओं के संगठन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट कल्याण एशोसिएशन ने आपत्ति जताई और अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सीएमएस से भी मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सीएमएस ने मामले पर निगाह रखने का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि अस्पताल के अंदर कुछ दलाल कर्मचारियों से मिलकर दवा बेंचने का खेल करते हैं। वह यह करते हैं कि कर्मचारियों से मिलीभगत कर थोक विक्रेताओं से दवा लाकर सस्ते रेट में मरीजों व उनके तीमारदारों को उपलब्ध करा देते हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब बाहर के मेडिकल स्टोरों से खरीदी...