जामताड़ा, जुलाई 9 -- अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को कल्याण अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ हीं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की। डीसी ने सुदृढ़ अस्पताल प्रबंधन, रोगी कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न रेनोवेशन कार्य, मटेरियल सप्लाई, बेसिक रिहैबिटशन, इलेक्ट्रिफिकेशन, एस्टेब्लिशमेंट ऑफ डेंटल क्लिनिक, आई क्लीनिक, एनसीडी क्लीनिक आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश...