मधेपुरा, जून 29 -- उदाकिशुनगंज ,एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड 20 सूत्री की विशेष बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने की। बैठक में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की मांग उठायी गयी। प्राथमिक और अनुमंडलीय अस्पताल के चिकत्सिक से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी। दोनों अस्पताल में व्यवस्था सुदृढ करने की बात कही गयी। अनुमंडलीय अस्पताल में डाक्टरों, एएनएम, जीएनएम व अन्य कर्मचारियों की कमी के बारे में बताया गया। अनुमंडलीय अस्पताल में सृजित पद के विरुद्ध चिकत्सिक के नहीं रहने और महिला चिकत्सिक की भी कमी बतायी गयी। बताया गया कि अस्पताल में जांच और ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है। सदस्यों ने मरीज रेफर करने पर चिंता जाहिर की। सदस्यों ने कहा कि सामान्य स्थिति में भी मरीज को रेफर कर दिया जाता है...