नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब मरीजों के तीमारदारों से अस्पतालों की सेवाओं का फीडबैक लिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन (डीएसएचएम) ने सभी सरकारी अस्पतालों में क्यूआर कोड लगाने के निर्देश दिए हैं। यह योजना लोक नायक अस्पताल से शुरू की गई है। जल्द ही इसे सभी बड़े अस्पतालों में लागू किया जाएगा। फीडबैक प्रणाली के तहत तीमारदारों से अस्पताल की साफ-सफाई, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार, इलाज की गुणवत्ता व अन्य सेवाओं के बारे में राय ली जाएगी। फीडबैक देने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यह डाटा सीधे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...