जहानाबाद, नवम्बर 29 -- निरीक्षण में पायी गयी कमियां को दूर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को दिया गया निर्देश मिशन कायाकल्प की टीम ने सदर अस्पताल मिल रही सुविधाओं की जांच अरवल, निज संवाददाता। मिशन कायाकल्प अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम के द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। टीम में शामिल डॉक्टर राजीव कुमार, शशिकांत कुमार एवं अमन हुसैन के द्वारा सदर अस्पताल के सभी मिशन कायाकल्प के सभी बिंदुओं पर अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी में साफ सफाई, जीविका द्वारा संचालित रसोईघर, लेबर रूम, ओपीडी एवं पेयजल के लिए अस्पताल में लगी पानी की सभी टंकी का भी मुआयाना किया। गया निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई उसे कमियां को दूर करने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गय...