संवाददाता, नवम्बर 14 -- यूपी के गोंडा में एक शव को रात में मॉर्चुरी में रखा गया और सुबह तक दोनों आंखें गायब हो गईं। परिजनों ने सुबह शव देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने हंगामा कर दिया। हालांकि बाद में उन्हें शांत करवाया गया। मामले में अस्पताल ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गोंडा के मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल की मार्च्यूरी में रखे शव की आंख क्षतिग्रस्त होने की खबर है।आंख क्षतिग्रस्त होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सीएमओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के रायपुर शिवगढ़ निवासी कौशलेंद्र सिंह की छत से गिरकर मौत हो गई थी। रात में मौत के बाद शव अस्पताल भेजा गया। रात के कारण शव को बाबू ईश्वर शरण अस्पताल की मार्च्यूरी में रखा गया था। सुबह पोस...