बोकारो, जुलाई 15 -- सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में सोमवार सुबह मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला के गले से सोने का चेन छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। पीड़ित महिला नीरा सिंह सदर अस्पताल में काउंसलर के पद पर कार्यरत है, जो पूजा के बाद घर से ड्यूटी जाने वाली थी। इस बीच मंदिर के पास घात लगाए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले बाइक सवार अपराधी कुछ दूरी पर इंतजार कर रहे दूसरे साथी के साथ फरार हो गए। कुछ लोग उनके पीछे भागे भी, परंतु दो बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना पर सिटी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची, पीड़ित महिला से जानकारी हासिल कर जांच पड़ताल शुरू किया। जांच पड़ताल में पास के सीसीटीवी फुटेज में सभी अपराधी व घटना कैद मिली, जिसके आधार पर पुलिस टीम अपराधियों तक पहुंचने...