संतकबीरनगर, मार्च 20 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मौसम के बदलने के कारण अब अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। एक तो वैसे ही अस्पताल में बीमार लोग ही पहुचंते हैं, दूसरे अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण मरीजों की बीमारी और बढ़ती ही जा रही है। हालत यह है कि मरीज को डाक्टर को दिखाने से लेकर पर्ची तक लेने में दो से तीन घंटे का समय लग जा रहा है। इतना ही नही अधिकांश मरीजों को ब्लड जांच की रिपोर्ट दूसरे दिन आकर लेना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। इन दिनों चाहे जिला अस्पताल हो या फिर सीएचसी व पीएचसी हो प्रत्येक अस्पतालों पर मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा दो गुना से अधिक होती जा रही है। इन अस्पतालों पर जो मरीज उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं उनमें सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की अधिक...