गुड़गांव, अगस्त 8 -- सोहना। स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय नागरिक अस्पताल की बेची गई एक हजार वर्ग गज जमीन को वापस लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हल्का पटवारी को पत्र लिखकर पूर्व में हुई चूक को सुधारते हुए उक्त जमीन का इंतकाल(मालिकाना अधिकार) सरकारी रिकार्ड में दर्ज कराने की मांग की है। जल्द ही भूमाफिया द्वारा कराई गई उक्त जमीन की रजिस्ट्री को रद्द करने की मांग रजिस्ट्रर से की जाएगी। मालूम रहे कि स्थानीय नागरिक अस्पताल की करीब एक हजार वर्ग गज जमीन को भूमाफिया द्वारा अधर में ही बेच दिया था। नागरिक अस्पताल की उक्त बेची गई जमीन का खुलासा उस समय हुआ। जब 25 जून को स्थानीय तहसील में उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई। जैसे ही स्थानीय नागरिक अस्पताल प्रशासन को बेची गई जमीन की जानकारी प्राप्त हुई। वैसे ही स्थानी...