मोतिहारी, जुलाई 24 -- रक्सौल। रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के पुर्नगठित रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के नामित सदस्यों ने बुधवार को अस्पताल पहुंच कर विभिन्न सुविधाओं व कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी के पास गुटखा और पान के थूक से फैली गंदगी और साफ सफाई में कुव्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई। इस क्रम में टीम ने ओपीडी सेवाएं, दवा वितरण कक्ष, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे विभाग, खून जांच घर, टीबी जांच,परिवार नियोजन,टीकाकरण कक्ष एवं दवा वितरण विभाग, इमरजेंसी सेवाएं, जीविका दीदी के रसोई घर व प्रसव कक्ष का मुआयना किया। इस अवसर पर दंत चिकित्सक का कक्ष खाली मिला। कई कक्ष में ताला लटकता पाया गया । समिति के सदस्यों ने इलाज कर रहे मरीज के परिजनों से भी मिलकर उनकी परेशानियों को जाना। अस्पताल के सभी ओपीडी के आगे टोकन डिस्प्ले चालू करने पर जोर ...