सहरसा, अगस्त 18 -- सिमरी बख्तियारपुर। अनुमंडलीय अस्पताल की जर्जर हालत और सुरक्षा खामियों को लेकर पूर्व विधायक जफर आलम ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री व विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है। पूर्व विधायक ने बताया कि अस्पताल में चारदीवारी नहीं होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। परिसर में नशीली वस्तुओं का सेवन और अन्य आपराधिक गतिविधिया आम हो गई हैं। शौचालयों के दुरुपयोग से गंदगी और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल को चारदीवारी से घेरा जाए, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो तथा असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगे, ताकि मरीजों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...