भभुआ, अगस्त 16 -- मरीजों को व्हील चेयर या स्ट्रेचर से पहुंचाने में परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों को होती है परेशानी, राउंड पर चिकित्सक भी जाते हैं वार्ड में मरीज के परिजनों को बार-बार रैम्प से आने-जाने में हो रही दिक्कत मरीज व उनके परिजन स्वास्थ्य विभाग से कर रहे हैं लिफ्ट लगाने की मांग (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में लिफ्ट की व्यवस्था नहीं रहने से मरीज व स्वास्थ्य कर्मियो को परेशानी होती हैं। जबकि 300 शैय्या वाले सदर अस्पताल भवन में लिफ्ट लगाने के लिए पहले से जगह छोड़ी गयी है। इसके बाद भी अब तक लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिफ्ट की आश्वयकता की जानकारी सिविल सर्जन को दी गई है। सीएस द्वारा इसको लेकर राज्य मुख्यालय को लिखा गया है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी की तीसरी मंजिल पर भर्...