आगरा, मई 12 -- जिला महिला चिकित्सालय में नर्सेज दिवस मनाया गया। प्रमुख अधीक्षिका डॉ. रचना गुप्ता ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा नर्सेज अस्पताल की जान होती हैं। इनके बिना अस्पताल चल ही नहीं सकता। 24 घंटे मरीज के आसपास रहकर यही सेवा करती हैं। आज के दिन के लिए मैं इनको बधाई देती हूं। राजकीय नर्सेज संघ के जिला मंत्री सतीश त्यागी ने कहा कि हमें सिखाया जाता है कि जितनी भी हो सके मरीज की सेवा करिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि गृह जनपद में तैनाती, केंद्र के समान भत्ते, प्रमोशन, समय पर एसीपी लगाने, सभी अस्पतालों में पालना घर बनाने, नर्सेज को भी पुरस्कार की श्रेणी में लाने आदि मांगें पूरी की जाएं। नर्सिंग अधीक्षिका कमलेश कुमारी ने कहा सभी नर्सेज फ्लोरेंस नाइटेंगल के पदचिन्हों पर चलें। इस अवसर...