सहारनपुर, जून 30 -- बडगांव आपात काल की नाममात्र सुविधा नहीं होने के बावजूद कस्बें के निजी अस्पतालों में धडल्ले से आपरेशन तक किए जा रहे है। शनिवार को एक अस्पताल में महिला की प्रसव के दौरान मौत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस नै सीएमओ की पत्र लिखने की बात कही है कस्बें के एक अस्पताल में शनिवार को प्रसव के दौरान सूभरी गांव निवासी संजना पत्नी राजन की मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर हंगामा काटा था। मामला बढता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान तरह मामला शांत कराया। बाद में पीड़ित परिवार व अस्पताल संचालक के बीच समझौता हो गया। पुलिस कस्बें के अस्पतालों की लगातार आ रही शिकायत को लेकर हरकत में नजर आ रही है। पुलिस ला एण्ड आर्डर बनाए रखने के लिए ऐसे अस्पतालों की जांच के लिए सीएमओ को पत्र लिखने की तैयारी कर रही है। थानाध्यक्ष...