मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी। मोतिहारी सदर अस्पताल को राष्ट्रीय मानक पर इलाज से लेकर मरीज को सुविधा देना है। इसको लेकर राज्य सरकार ने पहले ही सदर अस्पताल में क्या क्या सुविधाएं रखनी है, इसका चेक लिस्ट पहले ही प्राप्त था। इसी चेक लिस्ट के अनुसार राज्य स्तर की टीम दो दिवसीय जांच पर सदर अस्पताल आयी है। जांच टीम में डॉक्टर आलोक कुमार और डॉक्टर मुकेश कुमार शामिल हैं। बताते हैं कि जांच टीम चेक लिस्ट के अनुसार मदर चाइल्ड केयर यूनिट की ओटी, लेबर रुम की व्यवस्था, दवा से लेकर साफ सफाई और मरीजों को मिलने वाले भोजन -नाश्ता की गुणवत्ता की जांच कर रही है। हालांकि टीम आने से पहले मदर चाइल्ड केयर यूनिट के वार्ड से लेकर लेबर रुम की खूब सफाई की गई है। चारो ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया है। बेड पर साफ चादर भी है और पर्दा से लेकर टेबुल क्लॉथ भी...