गिरडीह, अगस्त 20 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र की एक एकड़ जमीन पर जरेडा द्वारा पानी टंकी निर्माण का स्थानीय लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सरिया के कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता इस मामले को लेकर डीसी से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया था। डीसी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सरिया एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था। इधर मंगलवार को सरिया के दर्जनों लोगों ने एसडीएम संतोष गुप्ता से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और निवेदन किया कि अस्पताल की इस जमीन में पानी टंकी बनाने से रोका जाए ताकि स्वास्थ्य विभाग के कई प्रस्तावित केंद्रों का यहां निर्माण हो सके जिससे हजारों लोगों को इसका लाभ मिले। इनलोगों ने बताया कि जमीन के अभाव में ही अनुमंडलीय अस्पताल को मुख्यालय से छह किमी दूर ...