नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बाहरी दिल्ली में मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी इमारत की छठी मंजिल के छज्जे पर बुधवार सुबह करीब तीन बज एक युवक चढ़ गया और और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश शुरू कर दी। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे दोपहर करीब दो बजे नीचे उतार लिया गया। जांच में सामने आया कि युवक नशे की हालत में था, उसके शरीर पर चोट के निशान थे और वह इंजेक्शन की मांग कर रहा था। बचाव टीम को उसके नींद आने और पसीने के कारण विशेष सावधानी बरतनी पड़ी। डीएफएस ने पहले सुरक्षा जाल लगाया, फिर तीन चरणों में रणनीति अपनाई। इसमें युवक का ध्यान भटकाना, पैर में रस्सी बांधना और छत के जरिए सुरक्षित नीचे लाना शामिल था।...