बुलंदशहर, अगस्त 19 -- जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को नेत्र विभाग के पास केबिल में फाल्ट होने के कारण करीब 45 मिनट तक बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली गुल होने से ओपीडी से लेकर वार्ड में अंधेरा छा गया। जिससे जांच और इलाज संबंधी अन्य कामकाज भी प्रभावित हुए। फाल्ट को दुरुस्त कराकर बिजली सप्लाई को सुचारु कराया गया। इस दौरान मरीजों को गर्मी झेलनी पड़ी। मौसम में बदलाव के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसमें सबसे ज्यादा खांसी-जुकाम और बुखार समेत मौसम की बीमारियों के मरीज पहुंच रहे हैं। एक दिन में दो हजार तक मरीज आ रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से लाइन लगी रही। करीब साढ़े 10 बजे नेत्र विभाग के पास लाइन में फाल्ट हो गई। जिसके चलते ओपीडी समेत वार्ड आदि की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके चलते ओपीडी में ...