मुरादाबाद, मार्च 3 -- मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव और तापमान के उतार चढ़ाव के बीच लोगों की सेहत से जुड़ी दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसके चलते अस्पतालों की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की भीड़ एकाएक बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे। पिछले तीन महीनों से रोजाना ओपीडी में मरीजों की संख्या सात सौ के आसपास दर्ज की जा रही थी। प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉक्टर संगीता गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाने को देखते हुए आभा कार्ड बनाने के काउंटर पर भी मरीजों के पर्चे बनाए गए। आभा कार्ड बनाने का सिलसिला ओपीडी में मरीजों की भीड़ के चलते रोका गया। मंगलवार से इस काउंटर पर मरीजों के आभा कार्ड फिर से बनाए जाएंगे। आभा कार्ड बनाने में मरीजों का आधार देखने के साथ ही उनके फोन पर ओटीपी भेजे जाने...