औरैया, नवम्बर 4 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को इमरजेंसी वार्ड में हंगामे की स्थिति बन गई। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बावजूद ओपीडी और इमरजेंसी बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी देखने को मिली। मंगलवार को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात रिटायर्ड फौजी बदन सिंह मौजूद थे। इसी दौरान कस्बा निवासी एक मरीज इलाज कराने पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। घटना देख वहां मौजूद मरीजों और तीमारदारों की भीड़ जमा हो गई। इमरजेंसी में तैनात अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बीचबचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। स्थिति सामान्य होने के बाद मरीज को घर भेज दिया गया। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि सुरक्षा के लिए लगे कैमरों के बावजूद सुरक्षाकर्मी न होने से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।...