प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास भवन सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई। जिसमें डीएम शिव सहाय अवस्थी ने निर्देशित किया कि अस्पतालों की इमरजेंसी में कम से एक डॉक्टर अवश्य मौजूद रहे। इसमें कोताही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के अनुपालन में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जिन आशाओं ने एक वर्ष में एक भी प्रसव नही कराया है उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही कर नई आशाओं के भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए। मेडिकल कालेज के निरीक्षण में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई थीं। अस्पतालों में टोकन प्रणाली लागू की जाए और मरीजों के लिए व्हील चेयर और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मरीजों को बाहर की ...