मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मॉडल अस्पताल में शनिवार को एक बार फिर सर्वर डाउन होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन काउंटर के सर्वर लिंक फेल हो गया। इससे पर्ची कटना ठप हो गया था। इसपर कतार में खड़े मरीज और परिजनों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति ऐसी हो गयी कि परिजन काउंटर पर चढ़ने का प्रयास करने लगे। जानकारी हो कि अस्पताल प्रबंधन सर्वर से संबंधित समस्या का समाधान अबतक नहीं कर सका है। इससे हर दिन मरीजों को परेशानी होती है और ओपीडी परिसर में अफरातफरी का माहौल बन जाता है। कई बार मरीज और सुरक्षागार्ड के बीच धक्का-मुक्की तक की नौबत आ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...