मेरठ, नवम्बर 23 -- नीमा के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र ने शनिवार को सीएमओ से शिकायत करते हुए बताया कि मंगल पाण्डेय नगर स्थित एक निजी अस्पताल का लाइसेंस चार माह से निलंबन है। इसके बावजूद यहां मरीजों को भर्ती और ऑपरेशन के लिए लाया जा रहा है। अस्पताल के वीडियो, फोटो भी सीएमओ को उपलब्ध कराए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने दो सदस्य डिप्टी सीएमओ की टीम बनाकर जांच कराई। जांच में पाया कि अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं था। क्योंकि इसका लाइसेंस निलंबित चल रहा है। एक मरीज मिला जो प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा हुआ था, जिसकी जांच कमेटी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...