चतरा, अक्टूबर 30 -- चतरा संवाददाता सदर अस्पताल चतरा में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को सस्ती जांच व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से संचालित मेडाल लैब अब बंद हो गया है। लैब के बंद हो जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों के द्वारा जांच लिखे जाने के बाद या तो मरीजों को जांच के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है या फिर ऊंची कीमत चुकाकर प्राइवेट जांच घर में जांच करवाना पड़ रहा है। उत्पन्न स्थिति के कारण गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले मरीजों को आर्थिक समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। हालांकि मेडाल बंद हो जाने का कारण सरकार द्वारा सदर अस्पताल के साथ कि गई एमओयू समाप्त हो जाना बताया जाता है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर को मेडाल का एमओयू समाप्त हो गया है। ऐसे में आयुष्मान कार्ड ...