मोतिहारी, अगस्त 13 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। सरकारी अस्पताल में आपूर्ति होने वाली दवा अब बाजार में बेची जाने लगी है। अब तक तीन मामले पकड़े गए हैं जो अभी तक जांच में पड़ा है। बताते हैं कि हाल में ढाका के चाय की दुकान पर ढाका सरकारी अस्पताल की दवा पकड़ी गयी थी। एक कर्मी हड्डी टूटने पर प्लास्टर करने वाला पाउडर का बड़ा डब्बा बाजार की दवा दुकान में बेच रहा था। जिसे अस्पताल के गार्ड ने पकड़ा और डब्बा सहित प्रभारी को सौंप दिया। सीएस के कल्याणपुर दौरे के दौरान गार्ड ने सिविल सर्जन को भी पूरा मामला बताते हुए इस पर करवाई की मांगी की। मामला जांच में है। सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...