अररिया, जून 2 -- दो स्त्री रोग विशेषज्ञ व सर्जन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की मांग अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को और दुरूस्त करने पर दिया गया बल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक भरगामा । निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गये। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संतोष कुमार की अध्यक्षता मे हुई बैठक में गत बैठक की समीक्षा एवं अस्पताल में व्यवस्था सुदृढ करने पर विचार विमर्श किया गया। रोगी कल्याण समिति सदस्य मदन प्रसाद सिंह ने कहा कि अस्पताल का परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए लगा वॉटर प्यूरीफायर खराब पड़ा है जिसके चलते अस्पताल आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए अस्पताल परिसर में जितना पंखा ...