नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कडकड मॉडल गांव स्थित छोटे पार्क में कुछ स्थानीय लोगों ने रविवार को वसुंधरा सेक्टर सात स्थित खाली पड़ी जमीन पर अस्पताल बनाने कि मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इंदिरापुरम थाने के पिछे एम्स अस्पताल बनाने के लिए जगह चिन्हित होने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। अस्पताल नहीं होने के वजह के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। लोगों कहना है कि वसुंधरा में अस्पताल बनाने के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है। लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इस वजह से इलाज के लिए मजबूरन दिल्ली जाना पड़ता है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इलाकें में कई घरों में हार्ट, शुगर और थायराइड जैसी गंभीर ...