अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानंद सिद्धार्थ ने सोमवार को शहजादपुर स्थित अर्बन पीएससी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को परखने के साथ ही रजिस्टरों का अवलोकन किया। सरकार से प्रदत्त सुविधा मरीजों को बेहतर ढंग से मिल रही या नहीं, इसकी भी जानकारी ली। कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराई जाए। मरीजों व तीमारदारों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने का निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...