गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर। गोरखनाथ इलाके के धर्मशाला पुल के पास सोमवार की सुबह बाइक से जा रहे जिला अस्पताल के कर्मचारी के जेब में रखा मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। अचानक ब्लास्ट होने से पैर में चोट आ गई और वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि खराब बैट्री के ओवरहीट होने की वजह से फोन ब्लास्ट हुआ होगा। जानकारी के अनुसार, झुंगिया फतेहपुर निवासी दिनेश कुमार जिला अस्पताल में कार्यरत हैं। वह सोमवार की सुबह 9:30 बजे के करीब बाइक से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। फोन को जेब में रखे थे। धर्मशाला पुल पार करते ही उनका फोन ब्लास्ट हो गया। इससे वह गिरकर घायल हो गए। उनके घुटने में चोट आई है। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि फोन की बैटरी में कोई खराबी थी। जिस वजह से ...