कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया में स्थित एक निजी अस्पताल में पांच माह पूर्व जिस महिला के गर्भाशय का ऑपरेशन हुआ था, उसकी मौत हो गई। महिला के परिवारवालों ने अस्पतालकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम करदह निवासी रमेश वर्मा का आरोप है कि लगभग पांच माह पूर्व नौरंगिया में स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी पत्नी उषा के गर्भाशय का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद उषा की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई, लेकिन कुछ सप्ताह बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई तो वह उक्त अस्पताल पर ले गया। वहां कर्मचारियों ने उसे गोरखपुर किसी अस्पताल में दिखाने की सलाह दी। इसके बाद रमेश पत्नी उषा को लेकर गोरखपुर के अस्पतालों में घूमता रहा, लेकिन उसे कोई राहत नहीं। उसने पत्नी को गोरखपुर के गोरखनाथ अस्पताल में भर...