बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 4, चक्की। प्रखंड क्षेत्र के चन्दा गांव स्थित पश्चिम टोला में वर्षों पहले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया गया था। लेकिन, वहां पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बना है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अस्पताल और विद्यालय दोनों मौजूद हैं। परन्तु, सड़क के आभाव में मरीजों और स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। ग्रामीण जितेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र ठाकुर, शिवपूजन नोनिया ने बताया कि मामले की शिकायत जनप्रतिनिधियों से कई बार करने के बाद भी सड़क बनाने की दिशा में पहल नहीं हुई। अस्पताल और स्कूल जाने के लिए कीचड़ व पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही मुन्ना साह ने अपनी जमीन दान दी थी। लेकिन, वहां जाने के लिए आज तक रास्ता नहीं बन सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...