कानपुर, नवम्बर 14 -- -वियतनाम के वैज्ञानिकों के साथ आईआईटी के वैज्ञानिक करेंगे अनुसंधान व नवाचार -इंफ्रास्ट्रक्चर में कमियां और आपदा-कृषि में ड्रोन को एआई से मजबूत करने पर भी होगा नवाचार -स्मार्ट सिटी, एडवांस्ड मैटेरियल, एआई-युक्त शिक्षा पर भी मिलकर करेंगे अनुसंधान व नवाचार कानपुर। प्रमुख संवाददाता स्मार्ट और प्रभावी चिकित्सा के लिए आईआईटी कानपुर देशभर के अस्पतालों और मेडिकल डायग्नोसिस प्रक्रिया को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसमें वियतनाम के वैज्ञानिकों की टीम भी इसमें मदद करेगी। एआई की मदद से अस्पतालों में मिलने वाली सुविधा और मेडिकल डायग्नोसिस को अधिक प्रभावी बनाने के साथ सुविधाजनक किया जा सकेगा। इसको लेकर आईआईटी कानपुर और वियतनाम की वियतनाम नेशनल यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौता भी हुआ है। जिसके तहत दोनों संस्...