मुंगेर, जुलाई 14 -- तारापुर, निज संवाददाता। कांवरिया मार्ग स्थित गोगाचक के सरकारी धर्मशाला परिसर में लगाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण रविवार की रात्रि करीब 8:35 बजे अनुमंडल अस्पताल तारापुर की प्रभारी उपाधीक्षका डा. बिंदु कुमारी ने किया। शिविर में एएनएम, जीएनएम और चिकित्सक मौजूद थे। उन्होंने स्वयं दवा लेने आए कांवरियों से उनके स्वास्थ्य समस्याओं के बाबत पूछताछ की और उचित परामर्श एवं दवाएं दीं। शिविर में बुखार, थकान, शरीर दर्द, पैरों में छाले जैसी सामान्य समस्याओं के लिए त्वरित इलाज उपलब्ध कराया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...