मुंगेर, मई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को ले संकल्पित नए उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद लगातार सदर अस्पताल के वार्डों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उपाधीक्षक ने रविवार की सुबह 10 से 10.30 बजे तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड, एसएनसीयू, पीकू वार्ड और एनआरसी वार्ड का जायजा लिया। प्रसव वार्ड में महिला डाक्टर अलका कुमारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गई। एनआरसी वार्ड के कार्यालय कक्ष में ताला बंद मिला। वहां तैनात स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिली। एसएनसीयू और पिकू वार्ड में डा. रौशन की ड्यूटी थी, लेकिन डाक्टर ड्यूटी से गायब मिले। निरीक्षण के दौरान आधा घंटा बाद डा. रौशन एसएनसीयू वार्ड पहुंचे। उपाधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी के द्वारा सूचित करने पर डा.रौशन वार्ड पहुंचे थे। जबकि इमरजेंसी वार्ड में चिकि...