मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। शहर के मेसर्स फन ड्राइव पेट्रोल पंप गायत्री नगर के ईंधन के बकाए राशि का भुगतान नहीं करने पर दायर याचिका की सुनवाई के बाद बिहार लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सदर अस्पताल अधीक्षक को पांच हजार की राशि का जुर्माना किया है। साथ ही सीएस को बकाए राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि वर्ष 2021 अक्टूबर से 2022 सितंबर तक इस पेट्रोल पंप से सदर अस्पताल ने ईंधन लिया। जिसमें करीब 39 हजार की राशि बकाया रह गयी। इसको लेकर परिवादी विजय कुमार ने दर्जनों बार भुगतान के लिए अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगाया। अंत में परिवादी विजय कुमार ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय मोतिहारी में भुगतान कराने को लेकर एक परिवाद दायर किया। पदाधिकारी ने परिवाद को सत्य पाते हुए सीएस को तुरंत बकाए राशि का भुगतान करने क...