भागलपुर, नवम्बर 26 -- अस्पताल अधीक्षक ने किया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण भागलपुर। बुधवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। बुधवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे हॉस्पिटल पहुंचे अस्पताल अधीक्षक ने सबसे पहले कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व यूरोलॉजी ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति जांची। इसके बाद उन्होंने आईसीयू व इंडोर में भर्ती मरीजों के इलाज का हाल जाना। अंत में वे एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलिसिस यूनिट व सेंट्रल लैब का निरीक्षण किया और वहां पर जांच की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...