भागलपुर, दिसम्बर 19 -- अस्पताल अधीक्षक किया ब्लड बैंक का निरीक्षण भागलपुर। शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के अधीक्षक डॉ. एचपी दुबे ने अस्पताल में संचालित क्षेत्रीय ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें बताया गया कि ब्लड बैंक में प्लाज्मा अफरेसिस किट व 100 एमएल का ब्लड की क्षमता वाला ब्लड बैग खत्म हो गया है। इस पर अस्पताल अधीक्षक ने तत्काल ही पाउच व किट की उपलब्धता काम चलाने लायक संख्या में निजी स्तर पर खरीददारी करके मंगा दिया और निर्देश दिया कि लिस्ट बनाकर तत्काल बीएमएसआईसीएल से आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर ब्लड बैंक की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्या सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...