पटना, सितम्बर 15 -- राज्यभर में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलेगा। इस दौरान राज्य के सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। इन शिविरों में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को विशेष टीकाकरण के साथ-साथ स्त्री रोग, बाल रोग और अन्य बीमारियों की जांच और उपचार से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस अभियान को लेकर सोमवार को विभाग के सभागार में समीक्षा बैठक की और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के सिविल सर्जन तथा मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक एवं प्राचार्य शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्य में इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसकी औपचारिक शुरुआत राष्ट्रीय स...