पटना, मार्च 1 -- बिहार में 15 वर्षों में अस्पतालों में प्रसव की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण ( एनएफएचएस) -3 (2005-06) में एनएफएचएस-5 (2019-20) के बीच संस्थागत प्रसव चौगुना हो गया है। बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव दोगुना हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस दौरान पूरे देश में संस्थागत प्रसव में अपेक्षाकृत कम बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। विभाग के अनुसार, एनएफएचएस-3 से एनएफएचएस-5 के बीच संपूर्ण भारत में संस्थागत प्रसवों में 49.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो 38.7 प्रतिशत से बढ़कर 88.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बिहार में 56.3 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई है और यह 2005-06 के 19.9 प्रतिशत से 2019-20 में 76.2 प्रतिशत पर पहुंच गया। विभाग के अनुसार, राज्य की स्वास्थ्य देखरेख प्रणाली मजब...