रांची, मई 12 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के सभी सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पतालों में 10 बेडेड टेली आईसीयू स्थापना को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। रिम्स को हब बनाकर पांच सदर अस्पतालों में इस माह तक 10 बेडेड आईसीयू शुरू किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। आईसीयू के सॉफ्टवेयर का संचालन माईक्रोसॉफ्ट अजूर कूबरनेट सर्विस के माध्यम से किया जाना है। जैप आईटी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ने 10 बेडेट आईसीयू सॉफ्टवेयर के डिप्लॉयमेंट को लेकर माईक्रोसॉफ्ट अजूर कूबरनेट सर्विस के लिए रिक्वेस्ट ऑफ प्रोपोजल आमंत्रित किया है। इसके लिए जैप आईटी ने स्वास्थ्य विभाग से 2.01 करोड़ निर्गत करने का अनुरोध किया था। विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने यह राशि आवंटित कर दी है। इसमें वन टाईम डिपलॉयमेंट के साथ-साथ 36 माह का कंप्यूटर कॉस्ट एवं मेंटेनेंस ...