बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की तैयारी बैठक डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी व डेंगू रोग के नियंत्रण के लिए समस्त आवश्यक गतिविधियां एवं कार्रवाई समय से संपादित कराई जाए। निर्देश दिया कि डेंगू रोग की जांच, इलाज और आरक्षित बेडों को मच्छरदानी युक्त करते हुए सीएचसी/पीएचसी, जिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली में व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ क्रियाशील रखा जाए। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पांच से 31 अक्तूबर तथा दस्तक अभियान 11-31 अक्तूबर तक संचालित किया जाएगा। डीएम ने अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करने की अपील की। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि सभी सीएचसी/पीएचसी पर आवश्यक दवाए एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है...