मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में हर महीने होने वाले जन्म और मृत्यु का ब्योरा तैयार किया जाएगा। सांख्यिकी विभाग के निर्देश पर सीएस डॉ. अजय कुमार ने सभी अस्पताल प्रभारियों को इसको लेकर निर्देश जारी किया है। अस्पताल प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह हर महीने अस्पताल में जन्म और मृत्यु के पंजीयन का ब्योरा तैयार करें और इसकी रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजें। जिला स्वास्थ्य विभाग से यह रिपोर्ट सांख्यिकी विभाग को भेजी जाएगी। सीएस ने निर्देश दिया कि हर महीने के आखिरी में अस्पतालों से जन्म और मृत्यु का ब्योरा तैयार कर जिला मुख्यालय भेज दिया जाए, ताकि उसे सांख्यिकी विभाग के पास भेजा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...