जहानाबाद, जून 21 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। अस्पतालों में कुव्यवस्था व अन्य अनियमितता को लेकर शहर में पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा 4 किलोमीटर का था। पदयात्रा अस्पताल मोड़ से कारगिल चौक तक निकाला गया। इस मौके पदयात्रा के नेता बजरंगी दास ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी स्वास्थ्य विभाग में कोई सुधार न हो रहा है। मरीज आशा के साथ यहां पहुंचते हैं लेकिन उनका कोई समुचित इलाज व दवा उपलब्ध नहीं हो पाता। लोग उब कर निजी अस्पताल के शरण में पहुंच जाते हैं। पदयात्रा के नेता बजरंगी दास ने यह भी कहा कि मोबाइल से निबंधन कराने में गरीब-गुरबों को परेशानी होती है। वहीं ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने आदि मांग उठाए गए। इस मौके पर अस्पताल सुधार यात्रा में शामिल संतोष केसरी, विरेन्द्र मांझी, पिंटू कुमार, बीटू,बृजनंदन म...