सासाराम, मई 9 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर से लेकर सभी प्रमुख अस्पतालों की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। आपात काल में चार विशेष बेड के साथ सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध करायी गई है। अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधक शबनम ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर व प्रशिक्षित नर्सें 24 घंटे शिफ्ट वाइज ड्यूटी कर रही हैं। बताया कि एम्बुलेंस को भी तैयार रखा गया है। उधर, आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी की लालिमा झलक रही थी। वे देश से आतंकवाद का नामोनिशान मिटा देने की बात कर रहे थे। हालांकि आतंकियों के...