भभुआ, दिसम्बर 12 -- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के अस्पतालों में आ रहे मरीजों में से 40 प्रतिशत मौसमी बीमारी से रह रहे हैं पीड़ित ऑनलाइन पर्ची कटाने के लिए मोबाइलधारक पर आश्रित रहे रहे हैं रोगी घुटना, जोड़, सिर, पेट दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार के ज्यादा रह रहे हैं मरीज पारासिटामोट, सेट्रीजिन, मल्टी विटामिन, एंटीबायोटिक, एजीथ्रोमाइसिन दी जा रही 18 प्रकार की दवाएं अनुपलब्ध हैं सदर अस्पताल में इंट्रो कैमूर के अस्पतालों में इन दिनों घुटना, जोड़, सिर, पेट दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार के ज्यादा मरीज स्वास्थ्य जांच व इलाज कराने आ रहे हैं। सदर अस्पताल में 200-250, खरिगावां एपीएचसी में 25, रामपुर पीएचसी में 40, चांद पीएचसी में 80, भगवानपुर सीएचसी में 25-30 मरीज सर्दी, खांसी, दर्द व बुखार से पीड़ित होकर आ रहे हैं। हालांकि अस्पतालों में इन बीमारियों की दव...